नये डीजीपी अशोक कुमार को सचिवालय बैडमिंटन क्लब ने दी शुभकामनाएं
देहरादून।
उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब के पदाधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दीं। क्लब प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट कर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। क्लब महासचिव सुनील कुमार लखेड़ा ने बताया कि सचिवालय बैडमिंटन क्लब के आयोजनों में महानिदेशक अशोक कुमार की ओर से हमेशा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया। अपने व्यस्ततम समय में से उन्होंने समय निकाल उत्साहवर्द्धन किया। अंतर्विभागीय प्रतियोगिता में एक खिलाड़ी के रूप में भी उन्होंने हमेशा पुलिस विभाग की टीम में बतौर सदस्य भाग लिया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष रणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद भट्ट, संयुक्त सचिव महावीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।




