पेंशनर्स को फ्री में चाहिए अटल आयुष्मान योजना का पूरा लाभ, संगठन ने भी बनाया दबाव

0
27

पेंशनर्स को फ्री में चाहिए अटल आयुष्मान योजना का पूरा लाभ, संगठन ने भी बनाया दबाव


सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन उत्तराखंड ने अटल आयुष्मान योजना में पेंशनर्स को विशेष राहत देने की मांग की। पेंशनर्स ने न सिर्फ बैठक की रणनीति बनाई। बल्कि रैली निकाल मौजूदा अव्यवस्थाओं पर विरोध भी जताया। पेंशनर्स ने कहा कि पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स ने किसी भी तरह की कटौती पूरी तरह बंद की जाए। कार्ड निशुल्क बनाए जाएं। इसे लेकर कई बार शासन, सरकार स्तर को पत्र भेजे गए, लेकिन कोई तवज्जो नहीं दी गई। इसके विरोध में पेंशनर्स ने दीनदयाल पार्क से डीएम कार्यालय तक रैली निकाल प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। विरोध जताने वालों में अध्यक्ष पीडी गुप्ता, महामंत्री गिरीश चंद्र भट्ट, राकेश डोभाल, महिपाल शर्मा, ओपी टूटेजा, मनवर सिंह गोसाईं, श्याम यादव, जय नारायण अग्रवाल, रमेंद्र सिंह, लक्ष्मी डोभाल, हरिप्रसाद डोभाल, जीडी शर्मा, एपी घिल्डियाल, जगदीश प्रसाद रतूड़ी, दिनेश पंत, बीआर नंदा, वेद किशोर शर्मा, भोपाल सिंह चौहान, वासूदेव जुयाल, जीएस बिष्ट, एसपी रतूड़ी, हुकुम नेगी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here