लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासिनक अकादमी में 33 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना संक्रमित

0
34

जीटी रिपोर्टर देहरादून 


मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासिनक अकादमी में 33 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एलबीएस अकादमी के अधिकारिक ट्िवटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। अकादमी के निदेशक ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासिनक अकादमी में 33 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना संक्रमित ने भी इसकी पुष्टि की है। डीएम के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अकादमी पहुंचकर पांच आवासीय क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बना दिया है और अकादमी को 48 घंटे के लिए सील कर दिया है। 

शुक्रवार शाम देश की प्रतिष्ठित अकादमी में 33 अफसरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर एलबीएस अकादमी की ओर से ट्वीट कर दी गई। अकादमी के मुताबिक 95वें फाउंडेशन कोर्स के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, भारतीय राजस्व सेवा आदि केंद्रीय सेवाओं के 428 प्रशिक्षु अधिकारी इस समय कैंपस में है। संक्रमित पाए गये अफसरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। 150 लोगों की जांच कराई गई है, बाकी की जांच कराई जाएगी। डीएम डा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अकादमी में स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी गई है। जरूरी सामान एवं दवाएं भिजवाई जा रही हैं। किसी संक्रमित को बहुत ज्यादा दिक्कत नहीं होने की जानकारी मिली है। फिर भी एहतियातन एंबुलेंस भिजवाई गई है। यदि किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here