मास्क न पहनने पर 1.18 लाख लोगों का चालान, सामाजिक दूरी के मानक के उल्लंघन पर 1.41 लाख लोगों के खिलाफ एक्शन
देहरादून।
उत्तराखंड पुलिस ने मास्क न पहनने पर 1.18 लाख लोगों का चालान किया। सामाजिक दूरी के तय मानक के उल्लंघन पर 1.41 लाख लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ये कार्रवाई 23 मार्च 2021 से अभी तक की गई है।
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने केन्द्र और राज्य सरकार की जारी गाईड लाईन का पालन कराने को कठोर कार्रवाई की। इनमें सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेंन्सिग के नियमों का उल्लघंन करने समेत अन्य कोविड काल के नियमों के उल्लघंन पर पुलिस एक्ट, डीएम एक्ट, एमएम एक्ट तथा आईपीसी के तय प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई।
इसके अलावा पुलिस एक्ट की धारा 81 और 83 के तहत 7688 चालान, डीएम एक्ट एवं एमएम एक्ट के तहत 639 एफआईआर सहित 849 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 2,67,985 कार्यवाहियों के अन्तर्गत 4.36 करोड़ जमा किए गए। 4,71,573 मास्क लोगों को बांटे गए। कार्रवाई के आंकड़ों से साफ है कि लोगों में मास्क पहनने को लेकर तो जागरूकता बढ़ी है। हालांकि सोशल डिस्टेन्सिग का पालन नहीं किया जा रहा है।
कालाबाजारी पर भी एक्शन
पुलिस ने आक्सीजन, कोरोना से सम्बन्धित आवश्यक दवाईयों एवं उपकरणों आदि की कालाबजारी के तहत भी कार्रवाई की। अभी तक ऐसे तमाम मामलों में 24 एफआईआर दर्ज करते हुए 35 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
दस पुलिस कर्मियों की हो चुकी है मौत
अभी वर्तमान तक कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या कोराना की पहली लहर में संक्रमित कर्मियों से अधिक हो चुकी है। अभी तक कोराना की दूसरी लहर में 1993 पुलिस कर्मी संक्रमित हो चुके हैं। जिनकी संख्या कोरोना की पहली लहर में 1981 थी। दूसरी लहर में संक्रमित पुलिस कर्मी वैक्सीनेशन होने के कारण गम्भीर संक्रमित नहीं हुए हैं। समस्त उत्तराखण्ड में 762 पुलिस कर्मी क्वारन्टीन हैं। जबकि अभी तक कोरोना के दोनों चरणों में 10 पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो चुकी है।