वैक्सीन की नहीं होगी दिक्क्त, जून महीने में आएंगी दस लाख वैक्सीन, केंद्र ने जून महीने के लिए राज्य का शिड्यूल किया तय, टीकाकरण केंद्रों पर नहीं आएगी वैक्सीन की कोई कमी 

0
58

वैक्सीन की नहीं होगी दिक्क्त, जून महीने में आएंगी दस लाख वैक्सीन, केंद्र ने जून महीने के लिए राज्य का शिड्यूल किया तय, टीकाकरण केंद्रों पर नहीं आएगी वैक्सीन की कोई कमी

देहरादून।

राज्य को जून महीने में दस लाख वैक्सीन के करीब सप्लाई होगी। केंद्र ने जून महीने के लिए राज्य की वैक्सीन सप्लाई का शिड्यूल तय कर दिया है। इससे राज्य में टीकाकरण अभियान में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
मई अंतिम सप्ताह से लेकर अभी तक 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन की समस्या बनी हुई थी। ये समस्या अब दूर होने जा रही है। जून महीने में 18 प्लस और 45 प्लस दोनों श्रेणियों के लिए दस लाख के करीब वैक्सीन पहुंचेंगी। इससे जून महीने में वैक्सीन की दिक्कत दूर हो जाएगी। अब युवाओं समेत हर वर्ग के लोगों को वापस बैरंग होकर टीकाकरण केंद्रों से नहीं लौटना होगा।
इसके साथ ही सरकार ने तय किया है कि 45 प्लस के लिए आने वाली वैक्सीन भी 18 प्लस वालों को लग सकेगी। इस कोटे को बाद में एडजस्ट कर लिया जाएगा। जैसे ही 18 प्लस का कोटा आएगा, तो उसे 45 प्लस के साथ शेयर कर लिया जाएगा। इससे दोनों वर्गों में टीकाकरण अभियान निरंतर चलता रहेगा। टीकाकरण अभियान केंद्रों से किसी को लौटने की जरूरत नहीं होगी।

ग्लोबल टेंडर का समय सात जून तक बढ़ा
18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन खरीदने को सरकार ने ग्लोबल टेंडर किया है। इस टेंडर की समय सीमा सात जून तक बढ़ा दी है। पहले टेंडर की तय समय सीमा में किसी भी कंपनी ने आवेदन नहीं किया था। इस पर टेंडर की नये सिरे से समय सीमा बढ़ाई गई है।

अब वैक्सीन की कोई कमी नहीं रहेगी। जून महीने में राज्य को केंद्र से दस लाख के करीब वैक्सीन मिलने जा रही है। इससे काफी हद राहत मिल जाएगी। इसके साथ ही 18 प्लस वालों को भी 45 प्लस वालों की वैक्सीन लगाई जा सकेगी। इसके लिए भी व्यवस्था बना ली गई है।
अमित नेगी, सचिव स्वास्थ्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here