बदरीनाथ धाम के विकास को 12 करोड़ का एमओयू, बद्रीनाथ धाम के ‘‘स्मार्ट स्प्रिचुअल हिलटाउन’’ को यूटीडीबी और एसजेवीएनएल ने 12 करोड़ के एमओयू पर किए हस्ताक्षर 

0
41

बदरीनाथ धाम के विकास को 12 करोड़ का एमओयू, बद्रीनाथ धाम के ‘‘स्मार्ट स्प्रिचुअल हिलटाउन’’ को यूटीडीबी और एसजेवीएनएल ने 12 करोड़ के एमओयू पर किए हस्ताक्षर

देहरादून।

बद्रीनाथ धाम को ‘‘स्मार्ट स्प्रिचुअल हिलटाउन’’ के रूप में विकसित करने को उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद व सतलुज जल विद्युत निगम लि0 (एसजेवीएनएल) के बीच कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत 12 करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
एमओयू के अवसर पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा, ‘‘श्री बद्रीनाथ धाम नर और नारायण पर्वत के बीच स्थित भारतवर्ष के प्रमुख चार धामों में से एक है। श्रद्धालुओं का परम प्रिय धार्मिक गंतव्य है। श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या, सीमित संसाधनों तथा भौगोलिक प्रतिबंधों के कारण यह आवश्यक हो गया है कि अब इस पवित्र धाम की क्षमता को बढ़ाने को इसे एक ‘‘स्मार्ट स्प्रिचुअल हिलटाउन’’ के तहत विकसित किया जाए। कहा कि श्री बद्रीनाथ धाम के विकास को एक कदम आगे बढ़ाने को हम एसजेवीएनएल का आभार प्रकट करते हैं।
एमओयू पर हस्ताक्षर के दौरान उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद की ओर से पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर व महाप्रबंधक पर्यटन जीएमवीएन जितेन्द्र कुमार और एसजेवीएनएल की ओर से सीजीएम डी दास, सीनियर एजीएम (सीएसआर) अवधेश प्रसाद, एजीएम पीआर एण्ड एचआर आशीष पंत मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here