होम स्टे नियमावली में 32 नये गांव नोटिफाईड, ट्रैकिंग ट्रेक्शन सेन्टर के तहत टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग के तहत तीसरे चरण में 32 गावों को किया गया अधिसूचित
देहरादून।
उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद ने तीसरे चरण में ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर होम-स्टे नियमावली-2020 के प्राविधानों के तहत तीन जिलों के 32 नये गांवों को अधिसूचित किया गया है।
टिहरी के घुत्तू, बुड़ाकेदार, पंतवाड़ी, जनपद पिथौरागढ़ के दर, पांगू, चमोली के तपोवन और रूद्रप्रयाग के सारी के कुल 32 गांव के पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ इस अधिसूचना के बाद मिल सकेगा। चयनित आवेदकों को अटैच्ड टायलेट सहित नये कमरों के निमार्ण को प्रति कमरा 60 हजार रुपये और पहले से ब ने कमरों की सजावट को 25 हजार प्रति कमरा सहायता मिलेगी। अधिकतम छह कमरों तक की सहायता प्रदान की जायेगी।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर होम-स्टे योजना का उद्देश्य ट्रैकिंग टूरिज्म की सम्भावनाओं वाले दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए आवासीय सुविधाएं स्थापित करते हुए राज्य में साहसिक पर्यटन को नई ऊंचाई प्रदान करना है। कहा कि सहायता देकर सरकार स्थानीय लोगों को सशक्त कर रही है। ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके। पलायन को रोकने तथा ग्रामीण क्षेत्रों को पर्यटन के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह योजना कारगर सिद्ध होगी।
डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी चयन
एडवेंचर विंग प्रमुख कर्नल अश्विन पुण्डीर ने बताया कि लाभार्थियों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से होगा। मूल्यांकन समिति के परीक्षण के बाद डीएम की संस्तुति से डीबीटी के माध्यम से अनुदान की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डाली जाएगी। सम्बन्धित जिलों के जिला पर्यटन विकास अधिकारी चयन समिति के सचिव और मूल्याकंन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेगें। कहा कि कोविड काल में रोजगार की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणजनों को पर्यटन के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह योजना लाभदायक सिद्ध होगी।
इन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ
टिहरी के घुत्तू, बुड़ाकेदार व पंतवाड़ी के अन्तर्गत ग्राम रीचक, गंगी, पुजार, सेंदवाल, चैत्वाण, जोगीयाड़ा, भाटगांव, अकवा, मल्ला गवणा, तत्लागवणा, बुड़केदार, कोटी, पिंस्वाड़, पंतवाड़ी बांडासारी, तेवा, औतंड व देवलसारी, पिथौरागढ़ के दर व पांगू के अन्तर्गत दर, नांगलिंग, सौन, डाकर, दुग्तू, पांगू, बूंदी, गूंजी, कुटी, चमोली के ट्रैकिंग ट्रक्शन सेन्टर तपोवन के अन्तर्गत तपोवन, रिंगी, सुभाई, सलधार एवं जनपद रूद्रप्रयाग के सारी के तहत दिलमी, दैड़ा मस्तूरा गांवों को योजना का लाभ प्रदान करने हेतु अधिसूचित किया गया है।