कर्मकार बोर्ड में बहाल होंगे बाहर निकाले गए 38 कर्मचारी, श्रम मंत्री हरक सिंह बोले सरकार का काम नौकरी देना, लेना नहीं, आउटसोर्स पर रखे कर्मचारियों को बाहर करने का फैसला था गलत
देहरादून।
उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से बाहर निकाले गए सभी 38 कर्मचारी बहाल होंगे। उन्हें दोबारा नौकरी में रखा जाएगा। श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने साफ किया कि किसी भी कर्मचारी की नौकरी पर कोई खतरा नहीं आने दिया जाएगा।
श्रम मंत्री हरक सिंह ने कहा कि सरकार का काम युवाओं, बेरोजगारों को नौकरी देना है। न कि उन्हें नौकरी से बाहर करना। बोर्ड में जो भी कर्मचारी रखे गए थे, वे बेहद पारदर्शी तरीके से रखे गए थे। सभी को बहुत अधिक वेतन भी नहीं मिलता था। इसी वेतन पर उनके घर परिवार भी चल रहे थे। इसके बावजूद उन्हें एक झटके से नौकरी से निकाल बाहर कर दिया गया। जो कि पूरी तरह गलत फैसला था। इस फैसले पर उस समय भी एतराज जताया था। जल्द सभी निकाले गए लोगों को नौकरी पर बहाल कर दिया जाएगा।
बोर्ड का फैसला पलटने की तैयारी
उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने 38 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने का फैसला लिया था। इसके साथ ही कई सब सेंटरों को भी बंद कर दिया गया था। कोटद्वार कैंप ऑफिस और सब सेंटर को बंद किया गया था। अब इन तमाम हुए फैसलों को पलटने की तैयारी है। इसके लिए नये अध्यक्ष का चयन होते ही और पहली ही बोर्ड बैठक में कर्मचारियों की बहाली समेत सब सेंटरों को भी खोलने के आदेश होने की संभावना है। राज्य में कोटद्वार, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून में ऑफिस होने के साथ ही हर जिले में सहायता केंद्र भी रहे।