कर्मचारियों का परिवार समेत हो वैक्सीनेशन, 50 लाख का हो कर्मचारियों का बीमा
देहरादून।
उत्तरांचल फैडरेशन आफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन उतराखंड सुनील दत्त कोठारी प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्णानंद नौटियाल प्रांतीय महामंत्री ने कहा की सरकार को कार्मिकों की सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक कार्मिक एवं उसके परिवार को समस्त जनपदों में कैंप लगाकर वैक्सीनेशन लगाने हेतु प्राथमिकता दिए जाने के आदेश देने चाहिए। उत्तराखंड सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन कर समस्त कार्यालय बंद न करने की स्थिति में अब तक प्रदेश के कई कार्मिक कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रस्त होकर अपनी जान गंवा बैठे हैं। ऐसी स्थिति में प्रदेश का कार्मिक कार्यालय आने को लेकर डर की स्थिति में है। कार्यालय आने से कई कार्मिक एवं उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमण की चपेट मे आ चुका है। कई कार्मिक आज भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। सरकार से मांग की गई कि या तो कोरोना संक्रमण नियंत्रण होने तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर समस्त कार्यालय बंद रखे जाएं। यदि कार्यालय बंद नहीं किए जाते हैं तो कार्यालय बुलाने से पहले समस्त कार्मिकों को कैंप लगाकर प्रत्येक जनपदों में वैक्सीनेशन लगाने की प्राथमिकता प्रदान की जाए। ताकि प्रदेश का कार्मिक व उसका परिवार सुरक्षित रह सके।
पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान कार्यालय आने जाने में कोरोना संक्रमण के कारण जिन कार्मिकों की आकस्मिक मृत्यु हुई है, उनके परिवार को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता सरकार प्रदान करे। क्योंकि ये घटनाएं उत्तराखंड शासन के कार्यालय खोले जाने के कारण कार्मिक द्वारा मजबूरन अपनी जान जोखिम मे डालकर कार्यालय आने जाने के कारण हुई है। इसके लिए सीधे तौर पर उतराखंड शासन दोषी है।