सचिवालय में कर्मचारियों की उपस्थिति हो 50 प्रतिशत, सचिवालय संघ ने सीएम को पत्र भेज कर की मांग, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए उठाया जाए कदम
देहरादून।
उत्तराखंड सचिवालय संघ ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सचिवालय में कर्मचारियों की संख्या तय किए जाने की मांग की। पदाधिकारियों ने कहा कि संख्या को 50 प्रतिशत किया जाए।
संघ अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव विमल जोशी ने कहा कि कर्मचारियों के मामले में पूर्व की स्थिति बहाल की जाए। पूर्व में भी कोरोना बढ़ने पर कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत तय कर दी गई थी। अब फिर वही हालात पैदा हो गए हैं। ऐसे में सरकार जल्द फिर वही कदम उठाते हुए कोरोना को नियंत्रित करने का प्रयास करे। ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। कहा कि सचिवालय में लगातार अधिकारी, कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। ऐसे में कोरोना पर नियंत्रण जरूरी हो गया है। जान माल के नुकसान को रोकने के लिए यही व्यवस्था देहरादून जिले के अन्य कार्यालयों में भी की जाए। ऑफिसों में लगातार सेनेटाइजेशन कराया जाए।