फार्मासिस्ट के 539 पद न किए जाएं समाप्त, प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट (एलोपैथिक) महासंघ की मांग
देहरादून।
प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट (एलोपैथिक) महासंघ ने फार्मासिस्ट के उप केंद्रों में मंजूर 539 पद समाप्त किए जाने की तैयारी का विरोध किया। महासंघ के अध्यक्ष महादेव गौड़ के नेतृत्व में सीएम तीरथ रावत से मिले प्रतिनिधिमंडल ने अपना पक्ष रखा। बताया कि पूर्व में एनडी तिवारी सरकार में 2005-06 में 539 स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर फार्मासिस्ट के पद स्वीकृत कर नियुक्ति दी गई। अब इन पदों को विभाग में खाली दूसरे पदों में मर्ज करने की तैयारी की जा रही है। इसके कारण बेरोजगारों के लिए रोजगार के मौके खत्म हो रहे हैं। महासंघ ने पद समाप्त न किए जाने की मांग की। बल्कि सभी रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति शुरू किए जाने पर जोर दिया।