यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ई कैबिनेट पर उत्तराखंड को दिया अवार्ड
देहरादून।
उत्तराखंड में ई कैबिनेट शुरू होने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवार्ड दिया। सीएसआई एसजीआई ई गवर्नेंस अवार्ड-2020 उत्तराखंड राज्य को ई-कैबिनेट और उत्तराखंड ऑडिट मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किए जाने के लिए दिया गया। अवार्ड लेने वालों में ई-कैबिनेट टीम से के नारायणन, तकनीकी निदेशक एनआईसी नरेन्दर सिंह नेगी, संयुक्त सचिव ओमकार सिंह, उप सचिव अजीत सिंह, नोडल ऑफिसर ऑडिट सेल रजत मेहरा, अनुज धनगर मौजूद रहे। इस अवसर पर यूपी के मंत्री रविन्द्र जैसवाल भी मौजूद रहे।