पुरानी पेंशन बहाली से जुड़े मांग पत्र केंद्र को भेजे
देहरादून।
राज्य में कर्मचारी संगठनों की ओर से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जो मांग की जा रही है, उससे जुड़े मांग पत्र राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को भेज दिए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इसकी जानकारी विधायक चंदन रामदास को पत्र लिख कर दी। बताया कि राज्य केंद्र सरकार की तय नीतियों का अनुशरण कर रहा है। उसी के अनुरूप राज्य में एक अक्तूबर 2005 के बाद नियुक्त कार्मिकों को नई पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी संगठनों के सम्बन्धित मांग पत्र विचार को भारत सरकार को भेज दिए गए हैं।