राज्य में साहसिक खेलों को बढ़ावा, उत्तराखंड कार रैली का समापन, पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से आयोजित हुई ‘‘ड्राइव 2.0 सब जीरो उत्तराखंड’’ कार रैली 

0
67

राज्य में साहसिक खेलों को बढ़ावा, उत्तराखंड कार रैली का समापन, पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से आयोजित हुई ‘‘ड्राइव 2.0 सब जीरो उत्तराखंड’’ कार रैली

देहरादून।

राज्य में साहसिक खेलों को बढ़ावा को उत्तराखंड कार रैली का आयोजन हुआ। इसका समापन बुधवार को हुआ। पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से इसके तहत आयोजित ‘‘ड्राइव 2.0 सब जीरो उत्तराखंड’’ कार रैली हुई। अभियान की शुरूआत दिल्ली से 14 फरवरी को हुई। जो 15 फरवरी को ऋषिकेश पहुंची। दस दिवसीय अभियान के दौरान इस कार रैली ने ऋषिकेश, गुप्तकाशी, कौसानी, मुनस्यारी, बिनसर और कॉर्बेट नेशनल रिजर्व का दौरा किया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि “उत्तराखंड राज्य साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गति प्राप्त कर रहा है। रोमांच से भरे साहसिक गतिविधियों से उत्साही लोगों के लिए उत्तराखंड आदर्श स्थलों में से एक है। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि हम राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने को निरंतर प्रयास कर रहे हैं। भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन होंगे। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा होने के साथ राज्य के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
एक्सएसओ के सह-संस्थापक राज कपूर ने कहा कि “उत्तराखंड का दौरा करना हम सभी के लिए एक यादगार अनुभव रहा। हमारे द्वारा चुने गए स्थानों ने हमें उत्तराखंड की सुंदरता, बर्फ से ढके पर्वत, पहाड़ों व राज्य की संस्कृति, पारंपरिक वेशभूषा को देखने का मौका दिया। पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजनों के स्वाद ने पूरी टीम का दिल जीता। यात्रा सुरक्षित रही। कहा कि हम उत्तराखंड में फिर से आने और निकट भविष्य में कुछ अन्य स्थानों की यात्रा करने की योजना बनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here