रुद्रपुर में महिला समूह का प्रशिक्षण शिविर शुरू पाबौ, खिर्सू, थलीसैंण ब्लॉक की 210 महिलाओं को मिलेंगी 54 – 54 हज़ार रुपये की गाय 

0
107

रुद्रपुर में महिला समूह का प्रशिक्षण शिविर शुरू पाबौ, खिर्सू, थलीसैंण ब्लॉक की 210 महिलाओं को मिलेंगी 54 – 54 हज़ार रुपये की गाय

देहरादून।

प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत गांव -गांव में पशुपालन पर जोर दे रहे हैं। पशुपालन को सहकारिता विभाग से जोड़ रहे हैं। मंत्री जी के निर्देश पर ग्रामीण विकास के यूआरआरडीए पाबौ, खिर्सू, थलीसैंण ब्लॉक की 210 महिलाएं पशुपालन की ट्रेनिंग ले रही है यह महिलाएं पशुपालन तो बहुत पहले से कर रही हैं लेकिन वैज्ञानिक ढंग से इन्हें प्रशिक्षण वैटनरी डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण पाकर यह महिलाये ज्यादा कमा सकती है और आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
यूआरआरडीए ने राठ विकास अभिकरण को साढ़े चार लाख रुपये दिया है राठ विकास अभिकरण ने इन महिला समूह को, रुद्रपुर में ट्रेनिंग दे कर इन्हें गांव में सिंधी गाय, एचएफ गाय, जर्सी गाय लेकर देनी है। प्रत्येक महिला की गाय पर ₹54000 राठ विकास अधिकरण अपने मद से खर्च करेगा।
राठ विकास अभिकरण के पास 150 महिलाओं के समूह हैं। इन महिला समूह से इन गायों के अभिकरण ने 5% धन लिया है अर्थात ₹5000 प्रत्येक से लिया गया है। राठ विकास अभिकरण प्रति गाय ₹54000 की मध्य प्रदेश, हिमाचल से दून गिरी से लाकर इन महिलाओं को गांव में देगा। यह गाय सुबह और शाम को 7-7 लीटर दूध देती हैं। महिलाएं रुद्रपुर उधमसिंहनगर में इन्हीं गायों को वैज्ञानिक ढंग से पालने में निपुण हो रही हैं ताकि इन महंगी गायों का पालन पोषण अच्छे ढंग से हो सके और इनसे लाभ लिया जाए। यह गाये एक एक लाख रुपये तक की भी हैं।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में राठ विकास अभिकरण के सीईओ श्री पीएस पोखरिया व पर्यवेक्षक श्री आनंद सिंह रावत मौजूद हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 दिन तक चलेगा ।पहला दिन पाबौ ब्लॉक के लिए निर्धारित किया गया है फिर खिर्सू ब्लॉक की महिलाएं प्रशिक्षण लेंगी उसके बाद थलीसैण की महिलाएं पशुपालन का वैज्ञानिक ढंग से ज्ञान अर्जित करेंगी। देखा जाय तो उत्तराखंड कोऑपरेटिव विभाग का राठ विकास अभिकरण पहाड़ों से हो रहे पलायन को एक किस्म से रोक रहा है। लोग इसका श्रेय राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत को देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here