सीएम त्रिवेंद्र विरोधी कृप्या इन तस्वीरों को न देखें, खा सकते हैं गश, रमन सिंह के सामने सीएम त्रिवेंद्र के साथ मजबूती से खड़े हुए विधायक
देहरादून।
सीएम त्रिवेंद्र विरोधियों ने शनिवार सुबह जिस तरह का सियासी
तूफान उठाया। शाम होते होते विरोधियों की साजिशों का दांव औंधे मुंह जाकर गिर गया।
शाम होते होते ऐसी ऐसी तस्वीरें जारी हुईं की जिन्होंने सीएम विरोधियों को गश खाने पर मजबूर कर दिया। इन तस्वीरों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह के सामने सीएम त्रिवेंद्र के साथ विधायक मजबूती से खड़े हुए नजर आए।