सीएम ने कसे अफसर, जमीनी हकीकत देखने की हिदायत, चार धाम यात्रा समीक्षा बैठक के दौरान लोनिवि के अफसरों को जमकर लगाई फटकार 

0
41

सीएम ने कसे अफसर, जमीनी हकीकत देखने की हिदायत, चार धाम यात्रा समीक्षा बैठक के दौरान लोनिवि के अफसरों को जमकर लगाई फटकार

देहरादून।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चार धाम यात्रा समीक्षा बैठक के दौरान अफसरों को जमकर फटकार लगाई। जमीनी हकीकत से वाकिफ न होने पर अफसरों की जमकर क्लास ली।
बैठक के दौरान जोशीमठ बाईपास निर्माण को लेकर सीएम ने सवाल किया। तो अफसरों की ओर से बताया गया कि वहां स्थानीय व्यापारियों का कुछ विवाद है। इस पर सीएम भड़क गए। उन्होंने कहा कि तीन महीने पहले स्वयं उन्होंने उस विवाद का हल निकलवाते हुए समझौता कराया। फटकार लगाते हुए कहा कि अफसर कागजों से बाहर निकल जमीनी हकीकत को पहचाने। कागज पढ़ाने की कोशिश न करें। भविष्य में सभी इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। रुद्रप्रयाग कुंड मार्ग की खस्ता हालत पर भी अफसरों की ओर से सटीक जवाब न देने पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि उन्हें स्वयं एकबार पूरा सफर कराने के बाद पौड़ी जाकर इलाज कराना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here