सीएम के फटी जींस बयान पर कांग्रेस का हमला, हल्के बयानों से परहेज करें सीएम 

0
48

सीएम के फटी जींस बयान पर कांग्रेस का हमला, हल्के बयानों से परहेज करें सीएम

देहरादून।

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने सीएम तीरथ रावत पर निशाना साधा। कहा कि सीएम हल्के बयानों से परहेज करें। कहा कि सीएम जिस तरह कहा कि फटी जींस पहन कर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं, ऐसा करने वाले आजकल के युवा हैं। कहा कि सीएम को अपनी भाषा में मर्यादा का पालन करना चाहिए था। सीएम बनने से किसी को भी ये हक नहीं मिल जाता कि वह किसी के व्यक्तिगत जीवन, पहनावे या रहन-सहन, खानपान पर टिप्पणी करें। अच्छा होता यदि सीएम संस्कारों का ज्ञान अपने उन पदाधिकारीयों और नेताओं को देते जिन्होंने उत्तराखंड देवभूमि को शर्मसार करने में कोई कसर नही छोड़ी है। आज यदि प्रदेश में दुष्कर्म और गलत कामों के लिए किसी का नाम फेहरिस्त में सबसे सबसे ऊपर है तो वो भाजपाई नेताओ और कार्यकर्ताओं का ही है। ऐसे में सीएम को जरूरत है कि वह संस्कारों की शिक्षा देने की शुरुआत अपने ही घर से करें। दूसरों के बच्चों पर टीका टिप्पणी करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here