चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने मांगा 4200 ग्रेड पे का लाभ, चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड ने सीएम से मिल कर रखा अपना पक्ष
देहरादून।
चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड ने सीएम तीरथ रावत से स्टाफिंग पैटर्न के तहत 4200 ग्रेड पे का लाभ दिए जाने की मांग की। सीएम से मिल कर अपना पक्ष रखा। सीएम ने महासंघ को सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जब इस प्रदेश में सभी संवर्गों को स्टाफिंग पैटर्न के तहत लाभ मिल सकता है। तो चतुर्थ श्रेणी कर्मियों से क्यों भेदभाव किया जा रहा है। बार बार लिखित में आश्वासन देने के बाद भी शासन स्तर से कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। कर्मचारी अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर दबाव बनाए हुए हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महासंघ ने कहा कि सीएम के आश्वासन से उम्मीद जगी है। जल्द कार्रवाई हो सकेगी। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री बनवारी सिंह रावत, गोविंद सिंह नेगी, जयकृत सिंह कठैत, मनमोहन सिंह नेगी, सुंदरलाल आर्य, विनय रावत, विक्रम सिंह मनवाल, रिंकू वर्मा, नंदकिशोर तिवारी, भाव सिंह बिष्ट, अजबीलाल आदि मौजूद रहे।