श्री गुरू राय पी0जी0 कॉलेज देहरादून में एन0एस0एस0 सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवें दिन निकाली गई कोविड संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूकता रैली

0
81

श्री गुरू राय पी0जी0 कॉलेज देहरादून में एन0एस0एस0 सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवें दिन निकाली गई कोविड संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूकता रैली

आज दिनाँक 24 मार्च 2021 को श्री गुरु राम राय पी0जी0 कॉलेज द्वारा फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति आम लोगों में जागरूकता बढ़ाने हेतु महाविद्यालय के आसपास की कॉलोनीयों में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के स्वयंसेवीयों ने रास्ते में बिना मास्क लगाये लोगों को मास्क पहनने का आग्रह किया तथा गरीब लोगों को मुफ्त मास्क भी वितरित किये ।
महाविद्यालय के प्राचार्य वी0ए0 बौड़ाई ने इस रैली को प्रात: 11.00 बजे कॉलेज परिसर से रवाना किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 राज बहादुर ने स्वयंसेवियों को पुनः बढ़ते कोविड संक्रमण के प्रति लोगों को सावधानियां बरतने एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा।
इस रैली में कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 श्यामवीर, कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अनुपम सैनी, कॉलेज के मुख्य नियंता डॉ0 एच0वी0 पंत, डॉ0 अनिता माल्यान , डॉ0 अनिता मनोरी एवं श्री जिंतेंद्र, सुखविंदर आदि सम्मलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here