गढ़वाल की लाईफ लाइन लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण का रास्ता हुआ साफ, कालागढ टाईगर रिजर्व के तहत बनने वाले टाईगर बाडे का निर्माण को भी मिली रफ्तार, वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत की मेहनत लाई रंग। 

0
63

गढ़वाल की लाईफ लाइन लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण का रास्ता हुआ साफ, कालागढ टाईगर रिजर्व के तहत बनने वाले टाईगर बाडे का निर्माण को भी मिली रफ्तार, वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत की मेहनत लाई रंग।

देहरादून।

वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत जी के अथक प्रयासों से आज लालढाग चिल्लरखाल कोटद्वार मोटर मार्ग के निर्माण का शासनादेश हुआ जारी। गढ़वाल की लाईफ लाईन कही जानी वाली लालढांग चिल्लरखाल कोटद्वार मोटर मार्ग जो माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक दी गयी थी, उक्त मोटर मार्ग का शासनादेश जारी हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में पाखरौं में निर्माणाधीन टाईगर बाडे को भी वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी। यह टाईगर बाडा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड को एक नई पहचान दिलायेगा। डा हरक सिंह रावत जी द्वारा इस टाईगर बाडे के निर्माण को लेकर विशेष जोर दिया जा रहा। वन मंत्री के अनुसार इस टाईगर बाडे के निर्माण से कोटद्वार ही नही बल्कि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के युवाओं को रोजगार, पर्यटन से जोड़ा जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here