सचिवालय संघ ने सचिवालय प्रशासन को याद दिलाया वादा, निजी सचिव संवर्ग की डीपीसी को बनाया दबाव
देहरादून।
उत्तराखंड सचिवालय संघ ने निजी सचिव संवर्ग की लंबित डीपीसी को लेकर दबाव तेज कर दिया है। सचिवालय संघ ने सचिवालय प्रशासन को पूर्व में किया गया वादा याद दिलाया।
संघ अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि कर्मचारी पर्याप्त पात्रता रखते हैं। इसके बावजूद भी डीपीसी नहीं की जा रही है। इससे कर्मचारियों के मनोबल पर असर पड़ रहा है। कर्मचारियों में इस देरी के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बेवजह डीपीसी के प्रकरण को उलझा कर कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है। महासचिव विमल जोशी ने बताया कि पर्याप्त संख्या में पद खाली होने के बावजूद भी डीपीसी नहीं की जा रही है। ऐसे में इस देरी के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन की तैयारी की जाएगी।