यूपीसीएल एडीबी प्रोजेक्ट में तैयार कर रहा है नया सिस्टम, फॉल्ट आने पर पूरे इलाके की नहीं जाएगी बिजली, सिर्फ जिस लाइन में दिक्कत, उसी क्षेत्र में रहेगा शट डाउन 

0
34

यूपीसीएल एडीबी प्रोजेक्ट में तैयार कर रहा है नया सिस्टम, फॉल्ट आने पर पूरे इलाके की नहीं जाएगी बिजली, सिर्फ जिस लाइन में दिक्कत, उसी क्षेत्र में रहेगा शट डाउन

देहरादून।

आने वाले समय में किसी लाइन में फॉल्ट आने पर उसे ठीक करने को पूरे इलाके की लाइट बंद नहीं करनी होगी। पूरे इलाके का शटडाउन नहीं लेना होगा। बल्कि उसी क्षेत्र में शटडाउन लिया जाएगा, जहां दिक्कत होगी। इसके लिए यूपीसीएल एडीबी प्रोजेक्ट में नया सिस्टम तैयार कर रहा है।
अभी किसी भी लाइन में फॉल्ट आने पर उसे ठीक करने को एक बड़े क्षेत्र की लाइन को बंद करना पड़ता है। इसके कारण एक बड़ी आबादी को अंधेरे व बिजली न आने की समस्या का सामना करना पड़ता है। अब तकनीक की मदद से इस समस्या से निपटा जाएगा। ट्रांसफार्मर में मोल्डेड कास्ट सर्किट ब्रेकर (एमसीसीबी) लगाए जाएंगे। इसके जरिए एक ट्रांसफार्मर से निकलने वाले चार अलग अलग सर्किट को ऑपरेट किया जा सकेगा। कंट्रोल रूम में बैठा व्यक्ति किसी भी लाइन को वहीं से बैठ कर ऑन ऑफ कर सकेगा। जिस लाइन पर काम करना है, सिर्फ वही बंद होगी। बाकि क्षेत्र को बेवजह के शटडाउन का सामना नहीं करना होगा।

पॉवर सप्लाई सिस्टम को मिलेगी बड़ी राहत
इस नये सिस्टम के लगने से राज्य का पॉवर सप्लाई सिस्टम को बड़ी राहत मिलेगी। आंधी तूफान में किसी लाइन में दिक्क्त आने पर पूरे क्षेत्र को परेशान नहीं होना होगा। गर्मियों में लोड बढ़ने पर कोई लाइन ट्रिप होने पर भी शहर के एक बड़े हिस्से को परेशान नहीं होगा।

90 प्रतिशत ग्रांट में मिलेगी सहायता
एडीबी से जो पैसा मिलेगा, उसमें 90 प्रतिशत ग्रांट है। ऐसे में इस सॉफ्ट लोन के जरिए राज्य का पावर सप्लाई सिस्टम सुधर सकेगा। राज्य की जेब पर भी अधिक भार नहीं पड़ेगा।

पूरा प्रयास इसी बात पर है कि किस तरह तकनीक का इस्तेमाल कर पॉवर सप्लाई सिस्टम को मजबूत किया जा सके। इसके लिए एडीबी के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। इससे पॉवर कट की दिक्कत कम होगी। छोटे शट डाउन के लिए एक बड़ी आबादी को परेशान नहीं होना होगा।
नीरज खैरवाल, एमडी यूपीसीएल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here