पीएफ का पैसा पीएफ में हो जमा, सेविंग खाते में जमा होने पर कर्मचारी संगठनों ने उठाए सवाल
देहरादून।
उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ के महामंत्री गजेंद्र कपिल ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन से पीएफ का पैसा काटा जाता है, लेकिन उसे जमा सेविंग खाते में किया जाता है। इस पैसे को पीएफ खाते में ही जमा कराया जाए। प्रबंधन इस पैसे को पहले सेविंग खाते में और बाद में एफडी करता है। इससे दोहरा नुकसान हो रहा है। पहले एफडी पर कम ब्याज मिलता है। फिर एफडी पूरी होने पर इनकम टैक्स कटता है।