तीरथ रावत सरकार ने फिर पलटा त्रिवेंद्र सरकार का एक और फैसला, गैरसैंण कमिश्नरी बनाने का फैसला स्थगित
देहरादून।
तीरथ रावत सरकार ने एकबार फिर त्रिवेंद्र रावत सरकार का एक और फैसला पलट दिया है। इस बार गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने के फैसले को स्थगित कर दिया है। बाकायदा कैबिनेट में ये फैसला किया गया। कैबिनेट ने त्रिवेंद्र सरकार के गैरसैंण को मंडल बनाने का फैसला भी स्थगित किया।