राज काजविविधस्वास्थ्य शादी में शामिल होंगे सिर्फ 200 लोग, मुख्य सचिव ने किए आदेश By Jai Raj Negi - April 12, 2021 0 123 Share WhatsAppFacebookTwitterEmail शादी में शामिल होंगे सिर्फ 200 लोग, मुख्य सचिव ने किए आदेश देहरादून। शादी समारोह में अब अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से विधिवत आदेश जारी किया गया। समारोह में भी लोगों को मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।