महकमों में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, कुल 53 कम्रचारी अधिकारी हो चुके हैं अभी तक कोरोना, जीएमवीएन में 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, ऑफिस बंद करने की मांग, जल निगम मुख्यालय में सात कर्मचारी संक्रमित, ऑफिस दो दिन बंद 

0
77

महकमों में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, कुल 53 कम्रचारी अधिकारी हो चुके हैं अभी तक कोरोना, जीएमवीएन में 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, ऑफिस बंद करने की मांग, जल निगम मुख्यालय में सात कर्मचारी संक्रमित, ऑफिस दो दिन बंद

देहरादून।

कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ महकमों में भी फैलता जा रहा है। एक के बाद एक विभागों में बड़ी संख्या में अफसर कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। पिछले कुछ समय के भीतर जीएमवीएन में 14 कर्मचारी अफसर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
जीएमवीएन में पिछले एक महीने में तो 22 कर्मचारी पॉजिटिव आ चुके हैं। फिलहाल 14 कर्मचारी संक्रमित हैं। कई कर्मचारी ऐसे हैं, जो स्वयं तो ठीक हैं, लेकिन परिजन पॉजिटिव होने के कारण वे ऑफिस नहीं आ पा रहे हैं। जीएमवीएन कर्मचारी संगठन ने ऑफिस को अगले कुछ दिनों के लिए बंद करने की मांग एमडी से की है। वन विभाग में प्रमुख सचिव वन आनंद वर्द्धन, एमडी वन निगम विनोद सिंघल समेत 15 कर्मचारी पॉजिटिव हैं। यहां एक कर्मचारी की मौत भी हो चुकी है। एक मौत आईटीआई विभाग में भी हो चुकी है। शिक्षा विभाग में निदेशक आरके कुंवर, स्टाफ अफसर समेत कुल चार कर्मचारी संक्रमित हैं। रोडवेज में जीएम दीपक जैन समेत तीन कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here