ऑफिसों में सीमित संख्या में हो प्रवेश, उत्तराखंड वाणिज्य कर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन ने सभी कर्मचारियों के वैक्सीनेशन की मांग की
देहरादून।
उत्तराखंड वाणिज्य कर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन ने ऑफिसों में सीमित संख्या में प्रवेश दिए जाने की मांग की। ऑफिसों में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही प्रवेश कर पाए, ऐसी व्यवस्था बनाने की मांग की। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों के वैक्सीनेशन की भी मांग की।
आयुक्त वाणिज्य कर को भेजे ज्ञापन में अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी और महामंत्री राकेश चंद्र जखमोला ने कहा कि राज्य कर विभाग में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इन मामलों के बढ़ने के कारण कोरोना फैलने का खतरा पैदा हो गया है। मौजूदा कर्मचारियों की संख्या के कारण सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में ऑफिसों में कर्मचारियों की संख्या को पूर्व की भांति 50 प्रतिशत किया जाए। ताकि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सामाजिक दूरी का पालन किया जा सके। जो कार्यालय बहुत अधिक संवेदनशील बने हुए हैं, उन्हें कम से कम तीन दिन बंद किया जाए। इसके साथ ही वाणिज्य कर विभाग के सभी कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में कार्यालयवार पंजीकरण कराने को पत्र भेजा जाए।