दवाई बांटने से ज्यादा सीएम की फोटो बदलने पर फोकस, सीएमओ ऑफिस में डंप कोविड किट पर बदले जा रहे स्टीकर
देहरादून।
कोविड संक्रमित मरीज जहां दवाईयां बंटने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दवाईयां सीएमओ देहरादून ऑफिस में डंप पड़ी हैं। दवाईयों इसीलिए नहीं बांटी जा रही हैं, क्योंकि दवाइयों के पैकेट पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की फोटो है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता दवाई बांटने से ज्यादा दवाई के पैकेट के स्टीकर बदलने पर ज्यादा है। बड़ी संख्या में कर्मचारियों को दवाईयों के पैकेट पर लगी फोटो बदलने में लगाया गया है। यही वजह है, जो कोरोना संक्रमित मरीजों को रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही दवाई समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दवाई समय पर उपलब्ध कराई जा रही है। जिन पैकेट पर पुरानी फोटो है, उन्हें बदला जरूर जा रहा है, लेकिन इसका असर दवाई वितरण पर नहीं हो रहा है।