भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बोले, कोरोना संक्रमित, जरूरतमंदों की मदद में तेजी लाई जाए, प्रदेश अध्यक्ष ने ली कंट्रोल रूम प्रभारियों की बैठक, कोरोना संक्रमितों की मदद में तेजी लाने पर दिया जोर, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष ने की राज्य में स्थापित कोविड कंट्रोल प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक
देहरादून।
कोरोना संक्रमितों की सहायता को बनाए गए कंट्रोल रूम की रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने समीक्षा की। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सभी जिलों के कंट्रोल रूम प्रभारियों, प्रदेश कंट्रोल रूम प्रभारी व जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की। सभी से युद्धस्तर पर कोरोना महामारी से बचाव को जागरूकता व प्रभावितों की मदद को जुटने का आह्वान किया।
उन्होने सभी जिला कोविड कंट्रोल रूम व प्रदेश कंट्रोल रूम के प्रभारियों से मदद के कार्यों में और अधिक तेजी लाने और जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता करने के भी निर्देश दिए। सभी कोविड कंट्रोल रूम को प्रतिदिन शाम पांच बजे तक प्रदेश व केंद्र को भी अवगत कराने के निर्देश दिए। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता जो सेवा का कार्य कर रहे है वो लोगों के बीच मे विभिन्न माध्यमों से दिखना भी चाहिए। ताकि समाज व अन्य संगठन के भी प्रेरित होकर सेवा के कार्य में जुटें। संकट के इस दौर में अधिक से अधिक लोगों को मदद पहुंच सके। सभी कंट्रोल रूम प्रभारियों को कोविड से प्रभावित लोगों की हरसंभव हरेक प्रकार से सहायता करने को निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। हमें स्वयं की सुरक्षा के साथ अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी जुटना है।
राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा प्रवासी मजदूरों के लिए भी हमें जिस प्रकार पहले कार्य किए। उसी प्रकार आगे भी उनके लिए राहत प्रदान करनी है। कहा कि हमें मेरा बूथ करोना मुक्त कैसे होगा उसके लिए एक रणनीति के तहत काम करना होगा। इसके लिये बूथ समितियों से निरंतर संवाद के लिए जिला अध्यक्षों को अपनी टोली बनानी होगी। जिससे लोगों को राहत मिल सके। सह प्रभारी रेखा वर्मा ने कहा कि हमें अलग-अलग बिंदुओं पर काम करना है। हर एक विधानसभा में एक मीटिंग कर वहां पर वर्चुअल माध्यम से डॉक्टरों को आमंत्रित करके लोगों को राहत देने का कार्य करना चाहिए। हमें वर्चुअल रूप से योगा और एलोपैथिक, आयर्वेदिक चिकित्सकों की मदद से लोगों को कोरोना से बचने के उपाय व उपचार देने चाहिए।
बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, सभी जिला अध्यक्ष, कंट्रोल रूम प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश मुख्यालय के कंट्रोल रूम प्रभारी विनोद सुयाल, शेखर वर्मा, कुंवर जपेंद्र सिंह मौजूद रहे।