उपनल, पीआरडी कर्मचारियों को कब मिलेगा वेतन, कांग्रेस ने उठाए सवाल, सीएम को पत्र भेज कर जल्द वेतन भुगतान की मांग
देहरादून।
कांग्रेस ने कोविड केयर सेंटरों में काम कर रहे उपनल, पीआरडी कर्मचारियों को वेतन न मिलने पर नाराजगी जताई। कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कोरोना महामारी के बीच विभिन्न विभागों, अस्पतालों, कोविड केयर सेंटरों, काल सेंटरों में तैनात उपनल कर्मचारियों व पीआरडी जवानों को तीन चार महीनों से वेतन नहीं मिला है।
कहा कि यह राज्य सरकार के लिए शर्मनाक है। अपनी जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को तीन से चार महीने वेतन ही नहीं मिल रहा। ये कर्मचारी जो अल्प वेतन पाते हैं और उसी से अपना परिवार चलाते हैं। आज जब अधिकांश लोग कोरोना की दूसरी लहर के भय से व ब्लैक फंगस के खौफ से घरों में बैठे हैं, ये उपनल कर्मचारी व पीआरडी के जवान अपनी जान जोखिम में डाल ड्यूटी निभा रहे हैं। उस पर अगर इनके साथ इस प्रकार का अमानवीय काम किया जा रहा है तो यह बहुत अफसोसनाक है। बिना विलंब के आज ही इन सभी उपनल कर्मचारियों व पीआरडी जवानों को वेतन दिए जाने के आदेश पारित कर इनकी समस्या का समाधान करने का कष्ट करें