छह दिन ठप रहेगा 45 प्लस का वैक्सीनेशन, 45 प्लस के लिए 24 मई तक पहुंचेंगी 50 हजार वैक्सीन की खेप, 18 प्लस के लिए अब जून पहले सप्ताह तक ही वैक्सीन पहुंचने की उम्मीद
देहरादून।
राज्य में 45 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन अभियान छह दिन ठप रहेगा। क्योंकि 45 प्लस के लिए वैक्सीन अब 24 मई तक पहुंचेंगी। ऐसे में 25 मई से पहले वैक्सीनेशन होना मुश्किल है। 18 प्लस के लिए भी अगली खेप अब जून पहले सप्ताह में ही पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि इस कैटेगरी में 1.54 लाख वैक्सीन पहले आ चुकी है।
राज्य में इस समय 45 प्लस वालों के लिए वैक्सीन पूरी तरह खत्म हो चुकी है। राज्य में इस कैटेगरी में वैक्सीनेशन अभियान ठप है। हालांकि सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने सोमवार को बताया था कि एक दो दिन में डेढ़ लाख वैक्सीन पहुंच जाएंगी। लेकिन अब वैक्सीन की खेप 24 मई तक पहुंचेगी। ऐसे में फिलहाल 24 से पहले वैक्सीनेशन की उम्मीद दूर दूर तक नजर नहीं आ रही है। लोग वैक्सीनेशन को लेकर पहले ही परेशान हैं। ऐसे में उनकी परेशानी अभी कुछ और बढ़ना तय है।
राज्य को केंद्र सरकार की ओर से 45 प्लस के लिए वैक्सीन का कोटा आवंटित तो हो गया है, लेकिन उसे आने में समय लग रहा है। अभी राज्य के पास सिर्फ 18 प्लस वालों के लिए ही वैक्सीन है। पूर्व में 1.22 लाख और 32 हजार वैक्सीन राज्य में पहुंची थी। इस कैटेगरी में अभी वैक्सीनेशन चल रहा है। केंद्र सरकार भी साफ कर चुकी है कि 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन का इंतजाम राज्य को खुद करना है। 45 प्लस वालों के साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर के लिए वैक्सीन का इंतजाम केंद्र के स्तर से निशुल्क होगा। वैक्सीनेशन के नोडल अफसर डा. कुलदीप मार्तोलिया ने बताया कि 24 मई को 45 प्लस वालों की वैक्सीन की खेप पहुंच जाएगी।