फ्रंटलाइन वर्कर को प्राथमिकता के आधार पर हो वैक्सीनेशन, उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन की मांग
देहरादून।
उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने सचिव ऊर्जा को पत्र भेज कर ऊर्जा के तीनों निगमों के नियमित, संविदा, उपनल कर्मचारियों को प्राथमिकता पर वैक्सीनेशन कराने की मांग की। कहा कि लाईन मैन, मीटर रीडर, टीजी टू का सर्वोच्च प्राथमिकता पर वैक्सीनेशन कराया जाए। क्योंकि इनमें संक्रमण की सबसे अधिक संभावनाएं हैं। इसके साथ ही तीनों निगमों के अन्य सभी फ्रंट लाइन वर्कर को भी प्राथमिकता पर वैक्सीनेशन कराया जाए। संगठन के अध्यक्ष विनोद कवि ने कहा कि सेलाकुईं में ऑक्सीजन प्लांट की बिजली लाइन यूपीसीएल के कर्मचारियों ने रिकॉर्ड टाइम पर सात दिन के भीतर अंडरग्राउंड की। ताकि ऑक्सीजन प्लांट को बिना किसी परेशानी के बिजली मिलती रहे। ऐसे में बिजली के कार्यों के महत्व को समझते हुए वैक्सीनेशन में भी प्राथमिकता दी जाए।