बिजली कर्मियों को प्राथमिकता पर हो वैक्सीनेशन, ऊर्जा ऑफिसर्स सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन ने तीनों निगमों के प्रबंधन से की मांग 

0
24

बिजली कर्मियों को प्राथमिकता पर हो वैक्सीनेशन, ऊर्जा ऑफिसर्स सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन ने तीनों निगमों के प्रबंधन से की मांग

देहरादून।

ऊर्जा ऑफिसर्स सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन ने तीनों निगमों के प्रबंधन से प्राथमिकता पर बिजली कर्मियों का वैक्सीनेशन कराए जाने की मांग की। बिजली कर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पर सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया।
एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष डीसी गुरुरानी ने कहा कि बिजली कर्मचारी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं। नियमित, उपनल, संविदा, आउटसोर्स हर श्रेणी के कर्मचारी का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराया जाए। वैक्सीनेशन अभियान भी हर बड़े ऑफिस में चलाया जाए। ताकि बड़ी संख्या में कर्मचारी कवर हो सकें। उनके परिजनों को भी वैक्सीनेशन कराया जाए। कर्मचारियों को कोरोना किट उपलब्ध कराई जाए। ऑक्सोमीटर, थर्मामीटर, गलव्स, सेनेटाइजर, मास्क उपलब्ध कराए जाएं।
कहा कि उपनल कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इस मुश्किल घड़ी में उपनल कर्मचारी भी रात दिन काम कर रहे हैं। लाइनमैन, मीटर रीडर, टीजी टू लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। तीनों निगमों के प्रबंधन और सरकार बिजली कर्मचारियों के लिए 50 लाख का बीमा कराए। यूपी की तर्ज पर सुविधा दी जाए। जैसे कोरोना से निधन पर यूपी में 50 लाख अनुग्रह राशि दी जा रही है, यहां भी यही व्यवस्था की जाए। ताकि कर्मचारियों का मनोबल बढ़ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here