खाली पदों पर पदोन्नति न होने पर जताई नाराजगी, उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिएशन ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक को लिखा पत्र, विभागों में बिना प्रमोशन के रिटायर होने वालों की समस्या रखी, चयन वर्ष में प्रमोशन न होने से वरिष्ठता का भी नुकसान 

0
139

खाली पदों पर पदोन्नति न होने पर जताई नाराजगी, उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिएशन ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक को लिखा पत्र, विभागों में बिना प्रमोशन के रिटायर होने वालों की समस्या रखी, चयन वर्ष में प्रमोशन न होने से वरिष्ठता का भी नुकसान

देहरादून।

उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाईज एसोसिएशन ने विभागों में खाली पदों पर प्रमोशन न होने पर नाराजगी जताई। अपर मुख्य सचिव कार्मिक को लिखे पत्र में प्रमोशन में देरी से हो रही दिक्क्तों का ब्यौरा सामने रखा। कर्मचारी बिना प्रमोशन के रिटायर हो रहे हैं। इसका उन्हें वित्तीय नुकसान पेंशन में हो रहा है।
अध्यक्ष दीपक जोशी और महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसाईं ने कहा कि चयन वर्ष समाप्त होने जा रहा है, ऐसे में यदि पदोन्नति का लाभ नहीं मिला, तो इसका सीधा असर वरिष्ठता पर पड़ेगा। कहा कि पिछले वर्ष कुछ विभागों में प्रमोशन हुए, लेकिन इस वर्ष कोई प्रमोशन नहीं हुए हैं। जबकि सिचांई, लोनिवि, शिक्षा, महिला बाल विकास, जल निगम समेत तमाम विभागों में पद खाली पड़े हैं।
कोरोना काल में कर्मचारी फ्रंट लाइन वर्कर बन कर रात दिन एक कर फील्ड में काम कर रहे हैं। इसके बाद भी यदि उन्हें प्रमोशन का लाभ नहीं मिलता है, तो उनका मनोबल प्रभावित होता है। ऊपर से आर्थिक नुकसान अलग से हो रहा है। ऐसे में तत्काल सभी खाली पदों पर तेजी के साथ प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए जाएं। ताकि कर्मचारियों को प्रमोशन का लाभ मिल सके। क्योंकि सभी विभागों में प्रमोशन के खाली पद हैं और ऊपर से सभी विभागों में पात्र कर्मचारी, अधिकारी भी हैं। इसके बाद भी प्रमोशन लटकाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here