देहरादून नैनीताल में 500 बेड के अस्पताल, सीएम ने पैसा जारी करने की दी स्वीकृति
देहरादून।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। कोविड-19 को देखते हुए नैनीताल और देहरादून में एक-एक 500 बैड के अस्पतालों के निर्माण हेतु 32.08 करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री तीरथ ने कोविड- 19 के दृष्टिगत बचाव हेतु आरटीपीसीआर, एंटीजन सेवाओं के भुगतान, सामग्री, उपकरण, औषधि रसायन की खरीद को 50 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी। सीएम ने पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट में विभिन्न दो निर्माण कार्यों को 1.41 करोड़, विधानसभा क्षेत्र चकराता में सात कार्यों को 1.82 करोड़, अल्मोड़ा विभिन्न दो निर्माण कार्यों को 1.39 करोड़ और टिहरी में नरेन्द्र नगर में चार निर्माण कार्यों 98.84 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।