महापंचायत ने देवस्थानम बोर्ड की कार्यशैली पर उठाए सवाल, पूजा का समय बदलने पर एतराज
देहरादून।
देवभूमि तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने देवस्थानम बोर्ड की कार्यशैली पर कड़ा ऐतराज जताया है। महापंचायत ने कहा है कि जब से देवस्थानम बोर्ड अस्तित्व में आया है, तब से इस बोर्ड की उपलब्धि केवल अनादि काल से चली आ रही परंपराओं को तोड़ना है। महापंचायत ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग फिर दोहराई।
महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने कहा कि पिछले वर्ष बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि में परिवर्तन किया गयाऔर इस साल भगवान के अभिषेक व आरती के समय में बदलाव किया गया। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ मंदिर के इतिहास में यह दोनों घटनाएं पहली बार हुई हैं। महापंचायत के प्रवक्ता ने कहा कि तीनों धामों में पूजा के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया, केवल बदरीनाथ धाम में ही आखिर ऐसा क्यों किया गया। इसकी जांच की जानी चाहिए तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। महापंचायत ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जल्दी ही अपनी घोषणा के मुताबिक देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जाए।