जल निगम में प्रभारी एसई, एक्सईएन का स्थानान्तरण, कई के प्रभार बदले 

0
272

जल निगम में प्रभारी एसई, एक्सईएन का स्थानान्तरण, कई के प्रभार बदले

देहरादून।

जल निगम में प्रभारी अधीक्षण अभियंता और प्रभारी अधिशासी अभियंता की जिम्मेदारी दी गई। वरिष्ठ सहायक अभियंता शिवम द्विवेदी को डीडीहाट का एक्सईएन, हल्द्वानी में तैनात एई नवीन कुमार गोयल को एक्सइर्एन निर्माण शाखा रामनगर, उत्तरकाशी में एई वीके शर्मा का परियोजना प्रबंधक निर्माण इकाई श्रीनगर, अरुण कुमार त्यागी को पिथौरागढ़ से यूएसनगर, संजीव वर्मा को परियोजना प्रबंधक निर्माण इकाई लोहाघाट के साथ पिथौरागढ़ में परियोजना प्रबंधक के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। सुमित आनंद का मुख्य अभियंता गढ़वाल कार्यालय से वर्ल्ड बैंक इकाई देहरादून, मृदुला सिंह परियोजना प्रबंधक निर्माण इकाई हल्द्वानी का तबादला यूएसनगर किया गया। एक्सईएन वीके पाल डीडीहाट से चंपावत, वीके जोशी चंपावत से हल्द्वानी, सुखबीर सिंह एक्सईएन रामनगर से महाप्रबंधक प्रशिक्षण रुड़की, कपिल सिंह परियोजना प्रबंधक अस्थाई न िर्माण इकाई पौड़ी का तबादला जीएम निर्माण मंडल गंगा हरिद्वार, एक्सईएन वर्ल्ड बैंक सीताराम को महाप्रबंधक पीआईयू मुख्यालय के पद पर किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here