कोरोना शहीदों की याद में दीपक जला कर दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा से जुड़े सदस्यों ने जलाए दीप 

0
219

कोरोना शहीदों की याद में दीपक जला कर दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा से जुड़े सदस्यों ने जलाए दीप

देहरादून।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा ने मंगलवार को कोरोना में शहीद हुए कर्मचारियों की याद में दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोर्चा का मिशन सेवाभाव भी आयोजित कर रहा है। जो 15 जून तक जारी रहेगा। इसमें फ्रंट लाइन कार्मिकों तक कोरोना से बचाव को आवश्यक सुरक्षा उपकरण पहुंचाए जा रहे हैं।


राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपीएस रावत ने कहा कि दीपक जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है। कोरोना में जिस तरह उन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अपनी सेवाएं दी हैं, उसे भूला नहीं जा सकता। ऐसे शहीद हमारे लिए उदाहरण है। इनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। प्रदेश अध्यक्ष अनिल बड़ोनी ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चा लगातार फ्रंट लाइन वर्करों तक आवश्यक सुरक्षा उपकरण को पहुंचा कर मिशन सेवाभाव कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है।


महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि सेवा भाव कार्यक्रम में सेनेटाइजर, मास्क का वितरण किया जा रहा है। जरूरतमंदों तक राशन, दवा पहुंचाई जा रही है। क्योंकि फ्रंटलाइन वर्कर हमारी ढाल हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. डीसी पसबोला ने कहा कि कोरोना योद्धाओं के बगैर इस महामहारी से लड़ना संभव नहीं था। इस जंग में हमारे कई साथी काल का ग्रास बन गए। ईश्वर उन पुण्य आत्माओं को शांति प्रदान करे। कहा कि मोर्चा की सिर्फ एक ही मांग है कि सरकार पुरानी पेंशन को बहाल कर कर्मचारियों को राहत दे। दीपक जलाने वालों में महिला उपाध्यक्ष योगिता पंत, देवेंद्र बिष्ट, कमलेश कुमार मिश्रा, मिलिंद बिष्ट, कपिल पांडे, जयदीप रावत, नरेश भट्ट, दीपक जोशी, वीरेंद्र गुसाईं, विनोद प्रकाश नौटियाल, रमेश चंद्र पांडे, मेहरबन सिंह भंडारी, जसपाल रावत, योगेश घिल्डियाल, तरुण तिवारी, डीपी चमोली, कमल नयन रतूड़ी, नवीन सैनी, रेनू डांगला, पंकज बिष्ट, भवान नेगी, शंकर भट्ट, अंकित रौथाण, रणवीर सिंधवाल, पूरण फर्स्वाण, गुरुदेव रावत, बलदेव गुसाईं आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here