राज्य में 18 प्लस के लिए आज आएगी 1.19 लाख वैक्सीन, लंबे समय का इंतजार खत्म 

0
18

राज्य में 18 प्लस के लिए आज आएगी 1.19 लाख वैक्सीन, लंबे समय का इंतजार खत्म

देहरादून।

राज्य में 18 प्लस उम्र वालों को भी वैक्सीनेशन लग सकेगी। इसके लिए गुरुवार को 1.19 लाख वैक्सीन राज्य को मिलने जा रही है। लंबे समय से वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा था। वैक्सीन न होने के कारण टीकाकरण अभियान ठप पड़े हुए थे।
राज्य में 45 प्लस वालों का टीकाकरण अभियान तेजी के साथ चल रहा था, लेकिन वैक्सीन न होने के कारण 18 प्लस के टीकाकरण केंद्र बंद पड़े हुए थे। सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों के ही टीकाकरण अभियान चल रहे थे। इसे लेकर सरकार की किरकिरी भी हो रही थी। लंबा इंतजार करवा कर बुधवार को राज्य के लिए राहत भरी खबर आई कि गुरुवार को 1.19 लाख वैक्सीन की डोज पहुंच रही है। इससे टीकाकरण अभियान तेज हो सकेगा। युवाओं को टीकाकरण केंद्रों से मायूस नहीं लौटना पड़ेगा।

45 प्लस वालों की वैक्सीन क्यों नहीं लगाई गई
लंबे समय से 18 प्लस वाले वैक्सीन का इंतजार करते रहे। दूसरी ओर 45 प्लस के लिए वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रही। ऐसे में सवाल उठते रहे कि जब 45 प्लस वालों के लिए अधिक मात्रा में वैक्सीन है, तो उसे क्यों 18 प्लस वालों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। जब बाद में 18 प्लस के लिए वैक्सीन आती, उसे वहां एडजस्ट कर लिया जाता। अब इस सम्बन्ध में शासन में विचार भी हो रहा है।

ग्लोबल टेंडर में कंपनियों का इंतजार
सरकार ने ग्लोबल टेंडर का समय बढ़ा दिया है। क्योंकि पिछले टेंडर में किसी भी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। जबकि राज्य ने कोवैक्सीन, कोविडशिल्ड और स्पूतनिक के लिए ग्लोबल टेंडर किया था। किसी कंपनी के भाग न लेने पर सरकार ने समय आगे बढ़ा दिया है। अभी भी किसी कंपनी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई गई। इसके बाद भी कंपनियां नहीं आती, तो व्यक्तिगत एक एक कंपनी से संपर्क किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here