राज्य कर अधिकारी के पद पर प्रमोशन, शासन, सरकार का जताया आभार
देहरादून।
वित्त विभाग ने वाणिज्य कर विभाग में आठ राज्य कर अधिकारी के पदों पर प्रमोशन किए। लंबे समय से इन पदों पर प्रमोशन का इंतजार किया जा रहा था। शासन ने सुल्तान सिंह, विनोद सिंह, लक्ष्मण सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह रावत, हरक सिंह, ध्यान सिंह, जयपाल सिंह, जगमोहन सिंह को पदोन्नत किया। अपर सचिव देवेंद्र पालीवाल की ओर से पदोन्नति आदेश जारी किए गए। प्रमोशन पर उत्तराखंड राज्य कर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन ने आभार जताया। अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि भले ही ये प्रमोशन दो साल बाद हुए, लेकिन इससे सभी साथी खुश हैं। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री, शासन और आयुक्त कर शासन का आभार जताया।