राज्य में 20 हजार और आई कोवैक्सीन, वैक्सीनेशन में आएगी तेजी
देहरादून।
राज्य में शुक्रवार को 20 हजार कोवैक्सीन और आई। इससे और राहत मिल गई है। गुरुवार को ही 1.19 लाख वैक्सीन पहुंची थी। जिसे टीकाकरण केंद्रों में बंटवा दिया गया था। 20 हजार वैक्सीन पहुंचने से कुल 1.39 लाख वैक्सीन का कोटा राज्य के पास हो गया है। जबकि जून महीने में इस बार कुल नौ से दस लाख के बीच वैक्सीन पहुंचने की उम्मीद है। इन वैक्सीन के कारण राज्य में 18 प्लस कैटेगरी में किल्लत खत्म होती नजर आ रही है। नोडल अफसर डा. कुलदीप मार्तोलिया ने बताया कि 20 हजार वैक्सीन आने के साथ ही वितरीत भी कर दी गई है।