कोरोना का कहर होने लगा कम, मिलने लगी राहत, अधिकतर जिलों में दहाई के आंकड़ों में कोरोना के मरीज 

0
37

कोरोना का कहर होने लगा कम, मिलने लगी राहत, अधिकतर जिलों में दहाई के आंकड़ों में कोरोना के मरीज

देहरादून।

राज्य में कोरोना का कहर कुछ कम होने लगा है। अधिकतर जिलों में मरीजों का आंकड़ा दहाई के आस पास है। सिर्फ तीन जिले ऐसे हैं, जहां मरीजों की संख्या सैकड़ों में हैं। छह जिले ऐसे हैं, जहां मरीजों की संख्या 50 से भी नीचे हैं। कुल 892 मरीज सामने आए। जबकि रिकवरी 4006 मरीजों की हुई। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 19283 रह गई है।
जिन क्षेत्रों में पहले केस सैकड़ों में पाए जा रहे थे, वहां भी केस अब दहाई के आंकड़े में आ गए हैं। पहाड़ों में स्थिति अब काफी बेहतर है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल में ही मरीजों की संख्या 100 से ऊपर है। संक्रमण दर अब 6.78 प्रतिशत पहुंच गया है। रिकवरी रेट 90.44 प्रतिशत पहुंच गया है। कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3.32 लाख पहुंच गए हैं। 3.01 लाख मरीज ठीक भी हो गए हैं। शुक्रवार को 24172 सैंपल टेस्ट को भेजे गए। अभी 5873 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है। 45.80 लाख सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

कोविड कर्फ्यू से मिल सकती है छूट
यदि इन जिलों में इसी तरह कोविड के मरीज कम आते रहे, तो इन जिलों को कोविड कर्फ्यू, लॉकडाउन से छूट मिल सकती है। पूर्व में सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल कह भी चुके हैं कि जब तक कुल मरीजों के आंकड़े सैकड़े से नीचे नहीं आते, छूट नहीं दी जा सकती है।

ब्लैक फंगस के पांच नये मरीज
राज्य में ब्लैक फंगस के पांच नये मरीज सामने आए। एक मरीज की मौत हुई। कुल 260 केस ब्लैक फंगस के केस हो चुके हैं। 36 लोगों की मौत हो चुकी है। 16 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here