18 प्लस के वैक्सीनेशन में आई तेजी, 14906 को लगे टीके
राज्य में 18 प्लस के वैक्सीनेशन में तेजी आई है। शुक्रवार को अकेले 18 प्लस के वैक्सीनेशन में 14906 युवाओं को टीके लगे। जबकि कुल वैक्सीनेशन 24941 लोगों को वैक्सीनेशन हुआ। शेष वैक्सीनेशन 45 प्लस वालों का हुआ। अब राज्य में कुल 22.96 लाख लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है। 6.86 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्हें दोनों डोज लग चुकी है। 18 प्लस का कुल वैक्सीनेशन 2.93 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।