राज्य में 451 नये हेल्थ वेलनेस सेंटर, पीएम नेशनल डायलसिस प्रोग्राम के तहत पांच नये डायलिसिस सेंटर

0
27

राज्य में 451 नये हेल्थ वेलनेस सेंटर, पीएम नेशनल डायलसिस प्रोग्राम के तहत पांच नये डायलिसिस सेंटर

देहरादून।

राज्य में 451 नये हेल्थ वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे। प्रधानमंत्री नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम के तहत पांच नए डायलिसिसल सेंटर तैयार किए जाएंगे। बागेश्वर, चमोली, चंपावत, टिहरी, उत्तरकाशी में सेंटर खोले जाएंगे। इसके लिए एक करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। प्रति सेंटर 20 लाख रुपये दिए जाएंगे।
दून मेडिकल कालेज में भी पेरीटोनियल डायलिसिस सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए 52 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। एनपीसीडीसीएस प्रोग्राम के तहत पांच बेड की दो कार्डिक केयर यूनिट रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में बनाई जाएगी। इस पर 170 लाख रुपये खर्च आएगा। 85 लाख प्रति यूनिट खर्च होगा। 34 सीएचसी में एनसीडी क्लीनिक खोले जाएंगे। प्रति क्लीनिक एक लाख रुपये दिए जाएंगे। 28 सीएचसी में फिजिथोरेपी यूनिट बनाई जाएंगी। प्रति सीएचसी बजट एक लाख दिया जाएगा। फ्री डायग्नोस्टिक स्कीम के तहत 500 लाख मंजूर किए गए हैं। जिला अस्पतालों में 56 टेस्ट होंगे, सब डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में 28 टेस्ट सीएचसी स्तर पर भी होंगे। लोगों के लिए बेसिक डायग्नोस्टिक टेस्ट कम्युनिटी के लिए सुनिश्चित कराने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here