प्रमोशन में देरी पर उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने जताया विरोध, जिला व मंडल स्तर पर प्रमोशन को लेकर आंदोलन होगा तेज 

0
22

प्रमोशन में देरी पर उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने जताया विरोध, जिला व मंडल स्तर पर प्रमोशन को लेकर आंदोलन होगा तेज

देहरादून।

बिना आरक्षण पदोन्नतियां दिए जाने के राज्य सरकार के आदेश के बावजूद विभागीय पदोन्नतियां रुकी हुई हैं। इस पर उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने सख्त नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।
एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी और महासचिव वीरेंद्र सिंह गुसाईं ने कहा कि विभागीय पदोन्नतियों में देरी किए जाने से कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। कई कर्मचारी बिना प्रमोशन के ही रिटायर हो रहे हैं। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। इसके बाद भी प्रमोशन में विभागों के स्तर पर देरी की जा रही है। इसके विरोध में जिला मंडल इकाइयों को विभागाध्यक्षों पर दबाव बनाने के निर्देश दिए हैं।
प्रांतीय प्रवक्ता बीके धस्माना ने बताया कि जिला स्तर पर समन्वयक बनाए गए हैं। आरपी जोशी देहरादून, अनिल बलूनी हरिद्वार, एसके नेगी पौड़ी, यशवंत सिंह रावत चमोली, सुनील देवली रुद्रप्रयाग, डीएस सरियाल टिहरी, विजय बिष्ट उत्तरकाशी, ताराचंद घिल्डियाल नैनीताल, पीसी तिवारी अल्मोड़ा, विक्रम रावत यूएसनगर, हीरा सिंह बसेड़ा बागेश्वर, शेखर पंत पिथौरागढ़, भूपेंद्र प्रकाश जोशी चंपावत में समन्वयक बनाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here