देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 

0
42

देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

देहरादून।

देवभूमि तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के आह्वान पर आज चारों धामों के पुरोहितों एवं इन मंदिरों से जुड़े हकहकूकधारियों ने राज्य सरकार की बुद्धि और शुद्धि के लिए हवन एवं यज्ञ किया। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि यदि वह देवस्थानम बोर्ड से संबंधित पुनर्विचार की घोषणा पर अम्ल नही करती है , तो चारों धामों में उग्र आंदोलन किया जाएगा । कल निर्जला एकादशी (21जून) से चारों धामों में सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना एवं प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।
यहां प्रेस को जारी एक बयान में महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कई बार सार्वजनिक रूप से देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार विचार एवं देवस्थानम बोर्ड में लिए गए 51 मंदिरों को इससे मुक्त करने की घोषणा की गई थी लेकिन 2 महीने से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई। इससे नाराज चारों धामों कके तीर्थ पुरोहित आंदोलन की राह पर हैं। डॉक्टर सती ने बताया कि आज तय कार्यक्रम के अनुसार गंगा दशहरा के दिन चारों धामों में सरकार की बुद्धि की शुद्धि के लिए यज्ञ एवं हवन आयोजित किया गया। बताया कि कल निर्जला एकादशी से चारों धामों में अनिश्चितकालीन धरना एवं प्रदर्शन शुरू होगा। प्रवक्ता ने जानकारी दी कि है तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन का पहला चरण है। यदि सरकार समय रहते अपनी घोषणा पर कायम नहीं रहती है, तो उसके बाद द्वितीय चरण में उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here