कर्मकार बोर्ड में महिलाओं का प्रदर्शन, पूर्व के लंबित भुगतान न होने पर जताया विरोध, न सिलाई मशीन मिली और न ही मिले पैसे

0
27

कर्मकार बोर्ड में महिलाओं का प्रदर्शन, पूर्व के लंबित भुगतान न होने पर जताया विरोध, न सिलाई मशीन मिली और न ही मिले पैसे

देहरादून।

कर्मकार बोर्ड अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल के खिलाफ महिलाओं ने उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पूर्व के लंबित भुगतान न होने पर महिलाओं ने विरोध जताया।
बड़ी संख्या में महिलाएं बुधवार दोपहर को बोर्ड कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने कर्मकार बोर्ड अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके पूर्व के लंबित भुगतान को जानबूझ कर लटकाया जा रहा है। उन्हें प्रशिक्षण कराया गया। न तो प्रशिक्षण कराने का पैसा मिला और न ही प्रशिक्षण करने वालों को पैसा मिला। कौशल विकास के तहत उन्होंने प्रशिक्षण कराया था। महिलाओं का कहना है कि उन्हें न सामान मिला और न ही पैसा।
महिलाओं ने कहा कि उन्हें सिलाई मशीनें तक नहीं मिली। वे रोज बोर्ड कार्यालय आ रही हैं, लेकिन उनसे कोई बात नहीं कर रहा है। न ही अध्यक्ष बोर्ड कार्यालय आ रहे हैं। विरोध जताने वालों में सोनाली गुप्ता, शकीला, कमला बड़ोनी, नेहा गुप्ता, रेणू गुप्ता, प्रियंका, राधा, सत्यवती, सीमा, सर्वेश, सुनीता देवी, दीपा देवी, लीलावती, रीना भट्ट, सविता भट्ट, सुनीता, अनिता सुंद्रियाल, दीपा देवी, राजेश्वरी, पूनम आदि शामिल रही।

कौशल विकास को लेकर भी है विवाद
बोर्ड की ओर से कौशल विकास पर खर्च किए गए पैसे को लेकर भी विवाद है। इसे लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका तक दायर हुई है। इस पर बोर्ड, सरकार और यहां तक की केंद्र सरकार से भी जवाब मांगा गया है। बोर्ड के कामकाज को लेकर हाईकोर्ट में कई जनहित याचिकाएं दायर हो चुकी हैं।

सीएम के समक्ष रखा पूरा ब्यौरा
बोर्ड अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने सीएम तीरथ रावत से मिल कर उनके समक्ष बोर्ड का पूरा प्रकरण रख दिया है। बताया कि सीएम को पूरी जानकारी दे दी गई है। उन्हें सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन मिला है।

बोर्ड में लोक सूचना अधिकारी ही नहीं
उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय में लोक सूचना अधिकारी का पद ही लंबे समय से खाली चल रहा है। बोर्ड सचिव मधु नेगी चौहान ने बताया कि उन्होंने श्रमायुक्त से इस पद के लिए असिस्टेंट लेबर कमिश्नर भेजने की मांग की है।

जिस समय के भुगतान की बात महिलाएं कर रही हैं, वो पूर्व अध्यक्ष के समय का है। पूर्व अध्यक्ष ने समय पर भुगतान नहीं किया। इसीलिए देरी हो रही है। मुझे कार्यकाल संभाले हुए छह महीने ही हुए हैं। इस बीच ऑडिट और जांच के कारण भुगतान प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।
शमशेर सिंह सत्याल, अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here