श्रमायुक्त ने दो अफसरों का किया जवाब तलब, तीन दिन में मांगा जवाब
देहरादून।
श्रमायुक्त दीप्ति सिंह ने दो श्रम प्रवर्तन अधिकारियों का जवाब तलब किया है। दोनों से तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है। नोटिस में श्रमायुक्त ने कहा है कि दोनों अफसर श्रम प्रवर्तन अधिकारी देहरादून पिंकी टम्टा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी ऋषिकेश राम छट्टू दोनों उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में उपनल कर्मचारियों के इंटरव्यू के दौरान मौजूद रहे। जबकि बोर्ड सचिव मधु नेगी चौहान को कार्यमुक्त किया जा चुका है। इसके बावजूद आप दोनों सचिव के साथ इंटरव्यू के दौरान मौजूद रहे। उस दौरान अध्यक्ष बोर्ड की ओर से सवाल पूछे जाने पर आपके स्तर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इस पर दोनों अफसरों से तीन दिन के भीतर अपना जवाब देने को कहा गया है।




