सीएम सचिवालय की तैयार होने लगी टीम, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की तैनाती, जल्द कई अन्य अफसरों व लोगों को मिलेगी जिम्मेदारी 

0
73

सीएम सचिवालय की तैयार होने लगी टीम, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की तैनाती, जल्द कई अन्य अफसरों व लोगों को मिलेगी जिम्मेदारी

देहरादून।

मुख्यमंत्री सचिवालय की टीम सजने लगी है। अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री के पद पर आनंद बर्द्धन की तैनाती हो गई है। इसके अलावा कई अन्य अफसरों के साथ ही ओएसडी, पीआरओ की भी तैनाती होगी।
सीएम सचिवालय में इस बार नये सिरे से अफसरों की ताजपोशी होने की संभावना है। नये सिरे से नौकरशाही का चयन सीएम सचिवालय के लिए किया जाएगा। तेज तर्रार अफसरों को जगह देने के साथ ही एक आईपीएस अफसर की भी तैनाती की चर्चाएं हैं। नौकरशाही के साथ ही विशेष कार्याधिकारी के पद पर भी सीएम के करीबी लोगों को जगह मिलेगी। सूत्रों के अनुसार इनमें एक नाम सत्यप्रकाश सिंह रावत का भी लिया जा रहा है। वे अभी तक स्पोर्ट्स कालेज में कॉर्डिनेटर के पद पर हैं। पूर्व में वे तकनीकी विश्वविद्यालय में डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर भी रह चुके हैं।

तीरथ भी थे ओमप्रकाश की विदाई की तैयारी में
मुख्य सचिव के पद पर ओमप्रकाश की मंगलवार को विधिवत विदाई हो गई। उन्होंने विधिवत चार्ज नये मुख्य सचिव एसएस संधू को सौंपा। इससे पहले पूर्व सीएम तीरथ रावत के समय भी ओमप्रकाश को हटाने और उनके स्थान पर एसएस संधू को मुख्य सचिव बनाने को पत्र लिखा गया था। उस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने उन्हें चेयरमेन एनएचएआई के पद से रिलीव नहीं किया। इस बार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तेजी दिखाते हुए एसएस संधू को केंद्र से रिलीव कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here